UPCHAR PRAYER
Written by :Dr.Chitra Bansal,Dholpur
Design:Dr.Ajay Jain /Arihant creations
चिकित्सक है हम उपचार हमारा धर्म है। चिकित्सक हैं हम और उपचार हमारा धर्म है।
ना जाति देखते हैं, ना धर्म पूछते हैं, शत्रु को देख ना होते हैं भ्रमित , ना ही मित्र को देख होते हैं व्यथित बीमार में सिर्फ इंसान देखते हैं। केवल चिकित्सा का जानते मर्म हैं।
क्योंकि चिकित्सक हैं हम उपचार हमारा धर्म है ।
चिलचिलाती धूप हो या हो अंधेरी रात कोहरा घना हो या घनघोर बरसात, ना रुकते हैं, ना ठहरते हैं चाहे मौसम कितना भी गर्म है। चिकित्सक हैं हम उपचार हमारा धर्म है।
होली हो, दिवाली हो होसिवइयों वाली मीठी ईद, त्योहारों के किसे परवाह हमें तो है बस जान बचाने की जि़द। जो मंदिर में बैठा है वह हमारा भी है भगवान, पूजो उसे ही , बरसाओ फूल और घंटियां बजाओ, हम तो सिर्फ वो इंसां हैं जिसके लिए चिकित्सा ही उसका कर्म है।
चिकित्सक हैं हम और उपचार हमारा धर्म है।
ना रोको हमें, ना टोको हमें, ना बांधो बेकार के बंधनों में हमे , बंधे हैं विश्वास की डोर से हम। दिखला दो कि एक हैं और एकता का शंखनाद है हम।
बीमारी से लड़ना और मौत से है जीतना, बस यही हमारा लक्ष्य और यही हमारा कर्म है ।
क्योंकि चिकित्सक हैं हम और पर उपचार हमारा धर्म है। चिकित्सक हैं हम और उपचार हमारा धर्म है